twitter


नई-नई शादी के बाद तीन देशों की पत्नियाँ आपस में मिलती हैं –
अमरीकन पत्नि – सुहाग रात को मैंने पति से कहा झाड़ू,पोंछा, खाना पकाना, कपड़े-बर्तन धोना ये सब मैं नहीं करुंगी।अगले दिन पति नज़र नहीं आया,दूसरे दिन पति नजर नहीं आया,तीसरे दिन इन सब कामों की मशीनों के साथदिखाई दिया।रुसी पत्नि – मैंने भी पति से ऐसा ही कहा।अगले दिन पति नज़र नहीं आया,दूसरे दिन पति नजर नहीं आया,तीसरे दिन इन सब कामों की नौकरानियों के साथ दिखाई दिया।भारतीय पत्नि – मैंने भी अपने पति से ठीक ऐसे ही कहा था।अगले दिन पति नज़र नहीं आया,दूसरे दिन भी पति नजर नहीं आया,तीसरे दिन में बाँयी आँख से थोड़ा-थोड़ा पति दिखना शुरु हुआ।(पति ने जमकर धुलाई की)

0 comments:

Post a Comment