*********फैशन-परस्त*********
फैशन- परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
हर सजा वो फैशन में भुगतने लगे है
पुरूष बने नारी, नारी ने त्यागी साड़ी
नवयुग निर्माण का ये जोर देखिये, फैशन- परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
लंबे केश भा गए पुरूष को
बॉब कट में आ गई नारी
चेहरे की बर्जिश करके बूढे भी जवां बनते
रंगते है उजले बालों को रसायन के मसालों से
पलभर ना जुदा करते चेहरे को आईने से ये
फैशन मैं इन बेचारों को ओर देखिये, फैशन परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
बच्चे, जवां, बूढे भी
खड़े एकता की क्यू में
चांस मिलने के इन्तजार में
खड़े ब्यूटी बाजार में
ब्यूटी पार्लर की लम्बी कतार देखिये, फैशन परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
हाय डैड बनाया पिता को
माँ को बनाया मम्मी से मामा
बनेगे क्या मामा अभी तक न जाना
पहुचने लगे जब फैशन की सतह में वो
डार्लिंग की खिचडी बनी हर जगह में
कलयुग के इन बीमारों की ओर देखिये, फैशन परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
कुं विजेंद्र शेखावत
सिंहासन
फैशन- परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
हर सजा वो फैशन में भुगतने लगे है
पुरूष बने नारी, नारी ने त्यागी साड़ी
नवयुग निर्माण का ये जोर देखिये, फैशन- परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
लंबे केश भा गए पुरूष को
बॉब कट में आ गई नारी
चेहरे की बर्जिश करके बूढे भी जवां बनते
रंगते है उजले बालों को रसायन के मसालों से
पलभर ना जुदा करते चेहरे को आईने से ये
फैशन मैं इन बेचारों को ओर देखिये, फैशन परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
बच्चे, जवां, बूढे भी
खड़े एकता की क्यू में
चांस मिलने के इन्तजार में
खड़े ब्यूटी बाजार में
ब्यूटी पार्लर की लम्बी कतार देखिये, फैशन परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
हाय डैड बनाया पिता को
माँ को बनाया मम्मी से मामा
बनेगे क्या मामा अभी तक न जाना
पहुचने लगे जब फैशन की सतह में वो
डार्लिंग की खिचडी बनी हर जगह में
कलयुग के इन बीमारों की ओर देखिये, फैशन परस्त प्रेमियों की होड़ देखिये
कुं विजेंद्र शेखावत
सिंहासन