twitter


जब वोडाफोन के एक विज्ञापन में
दो पैसो मे लड़की पटाने की बातकी जाती है तब कौन ताली बजाता है?पेन्टी हो या पेन्ट हो, कॉलगेटया पेप्सोडेंट हो,साबुन या डिटरजेण्ट हो , कोईभी विज्ञापन हो,1.सब में ये छरहरे बदन वाली छोरियो केअधनंगे बदन को परोसना क्या नारीत्व केसाथ बलात्कार नहीं है?2. फिल्म को चलानेके लिए आईटम सॉन्ग केनाम पर लड़कियो को जिस तरहमटकवाया जाता है या यू कहे लगभगआधा नंगा करके उसके अंग प्रत्यंगको फोकस के साथ दिखाया जाता हैवो स्त्रीयत्व के साथ बलात्कारकरना नहीं है क्या?3. पत्रिकाए हो याअखबार सबमेआधी नंगी लड़कियो के फोटो किसके लिएऔरक्या सिखाने के लिए भरपूर मात्र मे छापेजाते है? ये स्त्रीयत्व का बलात्कारनहीं है क्या?4. दिन रात , टीवी हो या पेपर , फिल्मेहो या सीरियल, लगातार स्त्रीयत्वका बलात्कार होते देखने वाले, और उस परखुश होने वाले, उस का समर्थन करने वालेक्या बलात्कारीनहीं है ?5. संस्कृति के साथ , मर्यादाओ के साथ,संस्कारो के साथ, लज्जा के साथ जो ये सबकिया जा रहा है वो बलात्कार नहीं हैक्या?6. निरंतर हो रहे नारीत्व के बलात्कार केसमर्थको को नारी के बलात्कार पर शर्मआना उसी तरह है जैसे मांस खाने वाला ,लहसुन प्याज पर नाक सिकोडेजिस देश में "आजातेरी _ मारू , तेरे सर से __का भूत उतारू" जैसा गाना गानेवाला हनीसिंह ,सीरियल किसर कहे जाना वाला इमरानहाशमी,और इसी तरह का नंगा नाच फैलाने वालेभांडयुवाओ के " आइडल" बन रहेहो वहा बलात्कार औरछेडछाड़ की घटनाए नहीं तो औरक्या बढ़ेगा?कुल मिलाकर मेरे कहने का अर्थ ये है भाईकि जबहम स्त्रीयत्व का सम्मान करना सीखेंगेतभी हमनारी का सम्मान करना सीख पाएंगे। .

कुं  विजेन्द्र शेखावत 
सिंहासन 

0 comments:

Post a Comment